समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
🔴 *नव वर्ष जश्न के दौरान हुड़दंगियों पर नैनीताल पुलिस का सख़्त पहरा*
*शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 40 हुड़दंगी व 11 नशेड़ी चालक गिरफ्तार पहुंचे हवालात
*कानून व्यवस्था की कमान स्वयं संभाले रहे SSP मंजुनाथ टीसी ने देर रात तक किया क्षेत्र भ्रमण*
नव वर्ष के जश्न के दौरान जनपद नैनीताल में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रही।
जश्न की आड़ में किसी भी प्रकार के *हुड़दंग, शराबखोरी व कानून उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया गया।
*SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0* स्वयं *मध्यरात्रि तक लगातार क्षेत्र भ्रमण पर रहे* एवं कानून व्यवस्था की कमान संभालते हुए मौके पर उपस्थित रहकर *अधिकारियों एवं पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे।*
*👉 पुलिस कार्यवाही*
*✔️ 40 हुड़दंगी पुलिस एक्ट में हिरासत*
*✔️ 11 नशेड़ी चालक गिरफ्तार, वाहन सीज*
*✔️ 206 वाहन चालकों पर कार्यवाही*
*✔️ ₹50,200/- का जुर्माना वसूला*



