हल्द्वानी के इस युवक के खाते से होम लोन के 10 लाख उड़ाए

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सिडकुल की फैक्ट्री कर्मी के खाते से होम लोन के 10 लाख रुपये उड़ा लिए गए। साइबर ठगों ने पीड़ित को आरटीओ चालान संबंधी लिंक भेजा, इसे खोलते ही दो बार में यह राशि निकाली गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पंकज कुमार निवासी शिवाशीष कालोनी रामपुर रोड ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसके मोबाइल फोन पर बीती 16 नवंबर को आरटीओ चालान संबंधी मैसेज आया, इसमें एक लिंक दिया गया था। इसे जब खोला गया तो उसके फोन से दो बार में पांच-पांच रुपये डेबिट होने का मैसेज आया। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने बताया कि जिस खाते में रुपए ट्रांसफर हुए हैं उसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here