समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में लामाचौड़ क्षेत्र में खड़ी कार में युवक का शव बरामद हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। बताया गया कि युवक मेहनत मजदूरी करता था।
मुखानी थाना पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश रामपुर जिले के मधुपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय बृजपाल उर्फ छोटू लामाचौड़ क्षेत्र में मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करता था। बृहस्पतिवार 25 दिसंबर की रात वह लामाचौड़ में मुख्य सड़क पर प्रतिष्ठित कालेज के पास ही सालों से खड़ी मारुति कार में सो गया। वह अक्सर यहां सोता था। सुबह वह मृत मिला। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा। सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पूर्व वह अपने गांव गया था लेकिन उसे वापस हल्द्वानी भेज दिया गया, चूंकि वह शराब का आदी था।



