एसटीएफ टीम पर फायरिंग के मुख्य आरोपी का कोर्ट में सरेंडर

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

खनस्यूं में STF पर हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी यशोद सिंह मेहरा ने आखिरकार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट नैनीताल में किया सरेंडर।

बीती शनिवार को ओखलकांडा इलाके में हुई गोलीबारी के बाद से STF उसकी तलाश में लगातार दे रही थी दबिश। लेकिन खुलेआम शहर में पहुंचकर आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, जिससे STF की कार्यशैली पर भी उठ रहे सवाल। फायरिंग में घायल STF कॉन्स्टेबल भूपेंद्र मर्तोलिया की हालत पहले से अब ठीक है, जबकि मुखबिर शेर सिंह भी गंभीर रूप से घायल थे। आरोप है कि दोनों को लगी गोली यशोद मेहरा की बंदूक से ही चली थी। वन्यजीव एवं नशा तस्करी जैसे मामलों में वांछित चल रहा यशोद मेहरा घटना के बाद से था फरार, लेकिन STF उसे पकड़ नहीं सकी। मुख्य आरोपी के स्वतः कोर्ट में आकर सरेंडर करने से STF की कार्रवाई, प्लानिंग और इंटेलिजेंस पर कई कड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here