समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के लालकुआं में सोमवार 24 नवंबर की रात हथियारों से लैस युवकों ने खिलौना बाजार में कास्मेटिक की दुकान में घुसकर व्यापारी पर पाटल से हमला कर दिया। हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने व्यापारी के दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ की । इस दौरान आसपास के दुकानदारों ने तीन युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। घटना के बाद व्यापारी नेता भी कोतवाली पहुंच गए। फिलहाल घायल दुकानदार को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि लाइनपार स्थित चूड़ी एवं कॉस्मेटिक व्यापारी रेहान अपनी दुकान में बैठा था। तभी चार युवक उसकी दुकान में आए और पाटल से सिर पर हमला कर दिया। एक हमलावर भागने में सफल रहा। हमलावर सभी युवक बिंदुखत्ता के बताए जा रहे हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल रिहान को अस्पताल ले जाया गया है। कोतवाली लालकुआं पुलिस के अनुसार लाइनपार क्षेत्र में एक व्यापारी से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। जबकि घायल युवक को मेडिकल के लिए हल्द्वानी भेजा गया।



