समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बरेली रोड स्थित उजालेश्वर महादेव मंदिर के सामने स्कूल गेट पर गोवंश के अवशेष मिलने के बाद हुए बवाल के तीसरे दिन भी मौके पर पुलिस फोर्स तैनात रही। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को चिह्नित कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। रविवार रात हुई घटना के बाद पुलिस ने सोमवार को मामले में 40 से 50 लोगों के खिलाफ हिंसा और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, भीड़ एकत्र करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मंगलवार को पुलिस ने गोवंश के अवशेष मिलने और उपद्रव और तोड़फोड़ के मामले में दो टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूरी जांच के बाद ही आरोपियों के नामों का खुलासा किया जाएगा।



