पुलिस ने काठगोदाम में शराब पीकर वाहन चलाते दो चालकों को गिरफ्तार किया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

जनपद नैनीताल में अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को संघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के दिशा-निर्देशन में गुरुवार छह नवंबर को थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम सहित चौकी मल्ला गेट काठगोदाम क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान नशे/शराब के प्रभाव में वाहन चलाते पाए गए दो व्यक्तियों —
1️⃣ हेमन्त कुमार निवासी प्रेमपुर लोशज्ञानी, आनंदपुर, हल्द्वानी, नैनीताल (उम्र 34 वर्ष)
2️⃣ आशीष कुशवाहा निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, 96 एमजी रोड, हजरतगंज, लखनऊ (उम्र 28 वर्ष)
को गिरफ्तार किया गया।
दोनों के विरुद्ध *धारा 185 एम.वी. एक्ट के अंतर्गत नियमानुसार चालानी कार्यवाही करते हुए उनके वाहनों को सीज किया गया।

*पुलिस टीम-*
1️⃣ उ0नि0 दिलीप कुमार
2️⃣ हे0का0 समन सिंह
3️⃣ का0 प्रमोद कुमार
4️⃣ का0 कारज सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here