समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रेडिमेड व्यवसायी से बुधवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि निशांत विहार निवासी 60 वर्षीय भवान सिंह नगदली मटर गली स्थित दुकान से घर लौट रहे थे कि डीआईजी आवास के पीछे 150 मीटर की दूरी पर आनंदबाग की गली नंबर तीन के पास दो बदमाशों ने मोबाइल और पांच हजार की नगदी लूट ली। इसकी सूचना उनके दामाद ने पार्षद रवि जोशी को सूचना दी। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर टीमों को खुलासे में लगा दिया है। नशेड़ियों पर वारदात को अंजाम देने का शक है। पुलिस ने जल्द खुलासे का दावा किया है। पार्षद रवि जोशी ने बताया कि बद्रीपुरा आनंदबाग में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। उन्होंने नवागंतुक एसएसपी से अपराधों और अपराधियों पर अंकुश लगाने की मांग की है।




