हल्द्वानी के इस वार्ड में मीट विक्रेता ने ग्राहक का सिर फोड़ा, पुलिस तक पहुंचा मामला

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड-37 मित्रपुरम दमुवाढूंगा निवासी अनंत राम का पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया गया | अनंत राम ने लहूलुहान की हालत में बेस हॉस्पिटल पहुंचकर उपचार करवाया। आरोप है कि नशे में धुत स्थानीय मीट विक्रेता ने उस पर हमला किया। बताया गया कि अनंत ने मीट विक्रेता की दुकान से 260 रुपए में एक किलो चिकन ख़रीदा था। इसी दौरान किसी बात पर मीट विक्रेता भड़क गया। आरोप है कि नशे में धुत मीट विक्रेता ने घर में घुसकर अनंत राम का सिर फोड़ दिया और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।  इधर आज‌ शुक्रवार को अनंत राम ने अम्बेडकर पार्क स्थित पुलिस चौकी पहुंचकर मीट विक्रेता के खिलाफ तहरीर सौंपी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here