नर्स का पर्स चुराने वाली बुआ और भतीजी गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में करवाचौथ की खरीददारी के दौरान नर्स का पर्स चुराने वाली यूपी और रुद्रपुर की रहने वाली बुआ भतीजी को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी किया माल बरामद किया गया है। प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा चोरी की रोकथाम एवं अनावरण किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। आपराधिक व चोरी की रोकथाम एवं अनावरण गिरफ्तारी व कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में चौकी मंगलपङाव हल्द्वानी पुलिस टीम ने नौ अक्तूबर को मिथलेश पत्नी सुरेन्द्र निवासी बिसलपुर रोड जिला- बरेली यूपी एवं मीना पत्नी रामकिशोर निवासी ट्रांजिट कैम्प पोस्ट आफिस वाली गली रुद्रपुर मूल निवासी- ग्राम चौखण्डी पो0- अलईया थाना-हाफिजगंज जिला बरेली को पकङ कर तलाशी ली गई तो उनके पास से पर्स बरामद कर लिया गया। इस मामले में सरकारी अस्पताल में तैनात नर्स सुशीला आर्या निवासी जवाहर ज्योति दमुवांढूंगा ने मुकदमा दर्ज कराया था। वह करवाचौथ की खरीददारी के लिए बाजार में आयी थी तो साहुकारा लाईन बाजार मंगलपङाव के बाहर फङ में खरीददारी के दौरान अचानक पीछे से आयी दो महिलाओं ने पर्स चोरी कर लिया। पुलिस टीम ने संदिग्ध महिलाओ की पुलिस कन्ट्रोल रूम सीसीटीवी प्रभारी जितेन्द्र सिंह से सहायता प्राप्त कर पुलिस कन्ट्रोल रुम द्वारा शहर के सीसीटीवी फुटेज व आसपास के कैमरे का अवलोकन कर फुटेज के माध्यम से चौकी मंगलपड़ाव क्षेत्र सिंधी चौक हल्द्वानी के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि दोनों लोग मिलकर त्यौहारों के समय जहां महिलाओ की भीङ होती हैं वहां पर महिलाओ के पर्स व ज्वैलरी की चोरी करते हैं। दोनो पहले टारगेट वाली महिला के दोनो तरफ खङे होकर उसके उलझा देते हैं फिर महिला का पर्स या सामान चोरी कर लेते हैं। इससे पहले भी हम हल्द्वानी बाजार में चोरी कर चुके हैं। दोनों रिश्ते में बुआ भतीजी है। टीम में मंगलपड़ाव चौकी इंचार्ज गौरव जोशी, कांस्टेबल भूपाल सिंह, संतोष बिष्ट, राधारानी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here