एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने 45 लाख की हेरोइन समेत तस्कर दबोचा, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

.   STF की  एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा सटीक कार्यवाही करते हुए  नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार ।। जनपद उधम सिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र से करीब 45 लाख रूपये की हीरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार।
STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराखण्ड द्वारा थाना नानकमत्ता पुलिस टीम
के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 151.17 ग्राम अवैध हीरोइन बरामद की।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह व सीओ परवेज अली के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में बीती शनिवार 11 अक्टूबर की शाम को उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना ननकमत्ता क्षेत्र में स्थानीय पुलिस टीम को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए लालपुर से एक हीरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 151.17 ग्राम अवैध हीरोइन बरामद हुई। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसको यह हीरोइन नानकमत्ता के प्रिंस सिंह ने दी थी। प्रिंस सिंह की मां सुरेंद्र कौर उर्फ जमुना पर नानकमत्ता थाने में हेरोइन तस्करी का मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा बताया गया की उस पर उत्तर प्रदेश रामपुर के थाना मिलक, उत्तराखंड के थाना केलाखेड़ा व थाना गदरपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं इसलिए वो यहा आकर यह काम कर रहा था। STF टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

अभियुक्त –
1- बलदेव सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी गुलाब सिंह का माजरा, थाना कैलाखेड़ा ऊधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष

बरामदगी
*151.17 ग्राम अवैध हीरोइन*

*2. एक मोटर साइकिल पल्सर बिना नंबर प्लेट*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536

*STF एंटी नार्कोटिक्स टीम -*
1. निरीक्षक पावन स्वरुप
2. SI विपिन चंद्र जोशी
3. SI विनोद चंद्र जोशी
4. ASI जगवीर शरण
5. HC मनमोहन सिंह
6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
7. आरक्षी इसरार अहमद

*थाना नानकमत्ता पुलिस टीम*
1- अ0उ0 नि0 हरीश कुमार
2- आरक्षी नीरज नेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here