समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में राजपुरा में युवक ने पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होकर जहर खा लिया। इसका पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। अस्पताल में भर्ती बबलू कश्यप निवासी राजपुरा पड़ाव ने बताया कि पुलिस ने दो बार उसे राजपुरा पुलिस चौकी बुलाकर पीट और तीसरी बार में परेशान होकर यह कदम उठाया। इधर पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपों की जांच के बाद ही कार्रवाई की बात कही है। युवक विशाल मेगामार्ट में काम करता है।