समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी के निकट हल्दूचौड़ दोलिया के पूर्व बीडीसी मेंबर और उनकी पत्नी ने रहस्यमय परिस्थितियों में जहर खा लिया। पत्नी को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पति का उपचार चल रहा है। आसपास के लोगों से जानकारी लेने पर पता चला कि पूर्व बीडीसी मेंबर प्रकाश भट्ट की वहीं गांव में दुकान है। रेस्टोरेंट के साथ ही परचून का काम है। पति-पत्नी के सोमवार छह अक्टूबर की देर शाम आठ बजे के आसपास जहर खाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



