समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में नैनीताल रोड निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसका पति परिवार को छोड़कर किसी दूसरी महिला के साथ रह रहा है। जिस कारण उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। विरोध करने पर धमकाता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वैलेजली लॉज निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। आरोप लगाया कि एक महिला के साथ उसके पति गोपाल बेलवाल के संबंध हैं। पूर्व में समझाने के बाद भी वह नहीं माना। कहा कि अपने तीन बच्चों को छोड़कर वह महिला के घर पर ही रह रहा है। न फोन उठाता है न घर की कोई जिम्मेदारी। जिस कारण बच्चों की परवरिश नहीं हो पा रही है। परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।