समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव के दिन निर्विरोध उपसचिव चुने गए मनोज सिंह बिष्ट से मारपीट हो गई थी। इस मामले कोतवाली पुलिस ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी, पूर्व छात्र नेता संजय जोशी व आईटीआई गैंग के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि उपसचिव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि चुनाव के दिन उपसचिव को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था।