महिला के कुंडल झपटने वाला शातिर जेवरात समेत गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के कोतवाली लालकुआं में बीती तीन सितंबर को माला देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी स्लीपर फैक्ट्री झोपड़पट्टी लालकुआं ने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा झपट्टा मारकर कान के कुंडल चोरी कर ले जाने संबंधी तहरीर दी। इसके आधार पर कोतवाली लालकुआं में धारा 304 (2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना अपर उपनिरीक्षक दया किशन सती के सुपर्द करते हुए अभियोग के सफल अनावरण हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समाज को अपराध एवं भाई मुक्त बनाने के लिए अभियोग के सफल निस्तारण हेतु आदेशित किया गया था। आदेश के क्रम में प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी नैनीताल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकार लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में थाना स्तर पर उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता तथा अपर उपनिरीक्षक दया किशन सती के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन करते हुए अभियोग के सफल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया था। गठित पुलिस टीम अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा थाना क्षेत्र के 40 से 50 सीसीटीवी कैमरा अवलोकन करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की कार्रवाई करते हुए मुखबिर मामूर किए गए । दिनांक 6.9.2025 को मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर अभियुक्त रोहित गुप्ता उर्फ ननिया निवासी लालकुआं नैनीताल को झपटमारी कर चोरी किए गए एक जोड़ी पीली धातु कान के कुंडल के साथ स्लीपर फैक्ट्री के पास मैदान से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तारी टीम –*
1-उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह 2-अ0उ0नि0 दया किशन सती
3-कानि0 आनंदपुरी
4-कांस्टेबल तरुण मेहता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here