हल्द्वानी में यहां युवक को सरेआम पीटा, हाइवे पर मची अफरातफरी, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में शुक्रवार की शाम रामपुर रोड पर एक युवक को सरेआम बुरी तरह पीट दिया गया। इसका वीडियो शाम से ही सल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि इसकी वास्तविकता क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। हालांकि पुलिस अराजकता करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है।  शुक्रवार पांच सितंबर की शाम रामपुर रोड हल्द्वानी में लाठी-डंडों से लैस युवकों ने एक की बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट में एक पार्षद का नाम भी सामने आ रहा है। सूचना पर मेडिकल चौकी पुलिस मौके पर गयी लेकिन तब तक मामला शांत हो गया था। देर रात तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली थी। बताया गया कि किसी बात को लेकर युवक हमलावरों से उलझ गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here