मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने पर तीन फेसबुक एकाउंट संचालकों पर पुलिस का शिकंजा, मुकदमा दर्ज

समाचार शगुन उत्तराखंड 

प्रदेश में आपदा राहत और पुनर्वास कार्यों के बीच मुख्यमंत्री के बदले जाने की अफवाह फैलाने पर देहरादून पुलिस ने तीन फेसबुक अकाउंट संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की ओर से शहर कोतवाली में तहरीर सौंपी है। 30 अगस्त शनिवार को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात की थी। इधर पुलिस के मुताबिक शहर कोतवाली में फेसबुक अकाउंट ‘आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति’, ‘उत्तराखंड वाले’ और ‘जनता जन आंदोलन इरिटेड’ के संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इन पेजों पर मुख्यमंत्री बदलने की भ्रामक पोस्ट की जा रही थी। इनसे आम जनमानस में भ्रम फैल रहा था। सरकारी राहत कार्यों में बाधा आ रही थी। फेसबुक अकाउंट चलाने वालों की पहचान की जा रही है। इसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here