समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है। इस मामले में एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम अभय बताया गया है। बुधवार 20 अगस्त को हल्द्वानी में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी पीएं मीणा ने बताया कि हत्यारोपी की तलाश में पुलिस जुटी रही। हर बिंदु की गहनता से जांच कराई जा रही है।
यह हत्या की वजह
जांच में सामने आया कि ज्योति मेर अजय और अभय नामक दो भाइयों के योगा सेंटर में काम करती थी। ज्योति के साथ अजय के अवैध संबंध थे, जिसकी वजह से अजय ने अपने भाई अभय को आर्थिक रूप से सहयोग देना और घर में रखना बंद कर दिया था। इससे अभय में गहरा आक्रोश था। इसलिए उसने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।