समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
पंंँचायत चुनाव की मतगणना बाकी है, 31 जुलाई गुरुवार को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इससे पहले गौलापार में भाजपा नेता व समर्थकों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया है। इस मामले को जिला पंचायत सदस्य की सीट के चुनाव में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों से जोड़कर देखा जा रहा है। काठगोदाम थाने में नौ युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा नेता मुकेश बेलवाल की ओर से सौंपी गई तहरीर के आधार पर यह कार्रवाई हुई है।