समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित पंचायतघर रामपुर रोड बजवालपुर में मां भगवती कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह भोज का घर चोरों ने बीती सोमवार 14 जुलाई की रात खंगाल डाला। चोरों पहले ताले तोड़े और फिर अलमारी के लाकर तोड़ दिए। अभी तक केवल वहां रखी स्कूटी चोरी होने की जानकारी मिली है। उनके बड़े भाई वीरेंद्र भोज ने बताया कि सुरेंद्र दिल्ली पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात हैं। उनके यहां पहुंचने के बाद ही चोरी गए माल की सही जानकारी मिल सकेगी। इधर सूचना मिलने पर कोतवाली पलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।