दरोगा पर तमंचा तानने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, फायरिंग में एक को लगी गोली

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में दरोगा पर तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी देने वाले तीन अभियुक्तों की फाजलपुर महरौला में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बीती शनिवार 12 जुलाई की देर रात बिलासपुर से कार पर आ रहे बदमाशों ने रामपुर रोड पर पुलिस को देखकर कार को खेतों में दौड़ा दिया। घेराबंदी करने पर बारादरी क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। इस दौरान अभियुक्त रिशु ने फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली पैर में लगने से वह घायल हो गया। रिशु श्रीवास्तव निवासी बड़ी अहेरी, थाना बगाली जिला हरदोई और हाल निवासी छतरपुर, रुद्रपुर के साथ खुशनुद निवासी धीमरखेड़ा, गदरपुर और वीरेंद्र साहनी निवासी दरियानगर रुद्रपुर थे। अभियुक्तों ने दो दिन पहले इंदिरा चौक पर दरोगा चंदन बिष्ट से  गाली गलौज की थी। उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी भी दी थी। साथ ही सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाया था, आरोपियों से दो तमंचे, एक चाकू, क्रेटा कार बरामद हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here