समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
रानीबाग मैगी प्वाइंट से लौट रहे डाक्टर समेत तीन लोगों से मारपीट कर उनकी कार में तोड़फोड़ करने का आरोप है। इस मामले में काठगोदाम थाना पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। नैनीताल रोड पर काठगोदाम में बीती 11 जुलाई की देर रात दो कार सवारों में मारपीट हो गई। विवाद का कारण दोनों की कार की आपस में टक्कर होना बताया जा रहा है। सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में एमडी के छात्र डा.शुभम वर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अपने साथियों के साथ लौट रहा था तभी शुभम वर्मा व उसके साथी ने नशे में धुत होकर उसके साथ मारपीट की और उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी। बताया गया कि मारपीट का जिस पर आरोप लगा है वह हल्द्वानी का व्यापारी है।