समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी डिपो में हाल ही नौकरी पाने वाले भीमताल निवासी परिचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भीमताल नगर पालिका वार्ड नंबर दो स्थित साकेत कॉलोनी में रहने वाले रोडवेज परिचालक विमल कुमार सोमवार की सुबह दिल्ली से लौटकर बस अड्डे आया और घर पहुंचने के बाद कमरे में फंदा लगा लिया। । परिजनों ने उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भिजवाया जाएगा। इस घटना से डिपो कर्मचारियों से लेकर उसके परिचित हतप्रभ हैं। विमल अविवाहित था।