समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले के केलाखेड़ा गांव बिजपुरी में गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय के भतीजे की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें विधायक के भतीजे को चोट आई। घटना की सूचना मिलते ही विधायक अरविंद पांडे के भाई अमर पांडे सहित भाजपाई थाने पहुंचे।
केलाखेड़ा थाने में बुधवार रात को विद्या ज्योति कॉलेज निवासी अजय डबास ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कि वह अमरजीत पांडे के पुत्र अंकित पांडेय और ड्राइवर अलीम के साथ कार में सवार होकर कॉलेज स्थित अपने आवास पर आए। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले भाई और उसकी बहन ने अपने घर की छत से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से पथराव कर हमला कर दिया। जिससे गाड़ी के शीशे को टूट गये। कार में सवार बैठा विधायक का भतीजा अंकित पांडेय चोटिल हो गया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। खबर मिलते ही विधायक के भाई अमर पांडेय सहित भाजपा कार्यकर्ताओ का थाने पर जमावड़ा लगा गया। पुलिस ने विधायक अरविंद पांडेय के चोटिल भतीजे अंकित पांडेय को मेडिकल करने के लिए बाजपुर उप जिला चिकित्सालय भेज दिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।