हल्द्वानी के इस मशहूर रेस्टोरेंट में दो पक्षों में मारपीट, सड़क पर हुई अराजकता, पुलिस ने किए चिह्नित

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

नैनीताल जिले में हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट में बैठे गप्पे मार रहे दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पहले एक ने दूसरे को पीटा और फिर दूसरे ने फोन कर अपने दोस्तों को बुला लिया। जिसके बाद भरी दोपहर रामपुर रोड पर बीच सड़क जमकर जूतमपैजार हुई। इस दौरान सड़क पर जाम लगा गया और इस बेफिक्र युवक बीच सड़क गुंडई करते रहे। यह घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। रामपुर रोड पर वन विभाग की संपत्ति के पास ही सामने चाय भाईचारा नाम से रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट में काम करने वालों ने बताया कि कुछ युवक उनके यहां नियमित आते हैं। शनिवार को भी यह आए थे और किसी बात को लेकर उनका झगड़ा गया। रेस्टोरेंट के अंदर ही युवकों ने मिलकर अपने एक साथ को बुरी तरह पीट डाला। पिटा युवक वहां से भाग खड़ा हुआ और अपने दोस्तों को फोन कर दिया। इस बीच सड़क पर यातायात बाधित हो चुका था। कुछ ही देर में भागा युवक अपने साथियों से साथ वापस पहुंचा और फिर बीच सड़क मार-कुटाई शुरू हो गई। सड़क पर भगदड़ मच गई। मारपीट करते युवक गलियों से होते हुए फरार हो गए। कोतवाली पुलिस के अनुसार मामले में कई युवकों की शिनाख्त कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here