समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में भांजे ने मामी व तीन ममेरे भाइयों को चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया। घायलों में मामी की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज मंगलवार 14 मई की सुबह सखावत उर्फ बनटा निवासी छोटी रोड चैनल गेट इंदिरानगर ने पुरानी रंजिशन के चलते अपनी मामी आमिर जहां उम्र 55 वर्ष पत्नी नजाकत अली निवासी इंदिरानगर मोहम्मदी चौक को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव को पहुंचे आमिर जहां के बेटे रफाकत अली, दानिश व मोनिश पर भी हमला कर दिया गया। उन्होंने सखावत से चाकू छीनकर कब्जे में ले लिया। बताया गया कि सखावत अपनी मामी के परिवार से रंजिश रखता है। आमिर जहां महिला के पति नजाकत हज जाने की तैयारी कर रहे हैं, यह बात भी उसे बर्दाश्त नहीं हो रही है। हज जाने की तैयारी में बीते सोमवार को घर में पार्टी भी की गई थी। चिकित्सकों ने महिला के तीनों बेटों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।