समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के ठंडी सड़क स्थित मोबाइल की दुकान चलाने वाले युवक को किसी महिला से इश्क फरमाना महंगा पड़ गया। युवक का नाम इसलिए नहीं लिखा गया है चूंकि इस मामले में मुकदमा कायम नहीं हुआ। कोतवाली पुलिस के अनुसार युवक का एक शादी शुदा महिला से चक्कर चल रहा था, इसकी भनक लगने पर महिला के पति ने पुलिस से गुहार लगाई। इस पर पुलिस ने मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले युवक को कोतवाली बुला लिया। बाद में कोतवाली में काउंसलिंग पर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया है।