समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा के चुटकी देवरिया में शनिवार की देर रात भाजपाइयों का हंगामा। टोल प्लाजा के कर्मियों से मारपीट के साथ ही आफिस में की तोड़फोड़। टोल कर्मी अनुज तिवारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ किच्छा कोतवाली में दी तहरीर है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आए सामने। मारपीट करते दिख रहे लोग। सादी वर्दी में आए चौकी इंचार्ज से भी धक्का मुक्की हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।