समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति यहां ठेला लगाकर परिवार का गुजर-बसर करता है। बीती 15 नवंबर को उसकी नाबालिग पुत्री को बिहार के बैरिया चंपारण निवासी सूरज बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस पर किशोरी के परिजनों ने मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। किशोरी की बरामदगी के लिए बीती 21 मार्च को मुखानी थाना पुलिस बिहार गई और किशोरी को बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने किशोरी को घर पर संरक्षण देने के आरोप में सूरज के माता-पिता के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।