समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक युवक ने किराये में रहने वाली युवतियों के वॉशरूम में मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिए। यह घटना तब उजागर हुई जब एक युवती ने रोशनदान में रखा मोबाइल देखा, जिससे उसकी चिंता बढ़ गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आवास विकास में एक मकान में मध्यप्रदेश की एक युवती और उत्तराखंड के ही कुमाऊं के एक जिले की दूसरी युवती किराए पर रहकर सिडकुल की एक कंपनी में काम करती थीं। बीती 12 मार्च की रात, जब मध्यप्रदेश की युवती ड्यूटी से लौट रही थी, तो उसने वॉशरूम में रोशनदान पर रखा एक मोबाइल देखा। बाद में इसकी पड़ताल की तो पता चला कि पास ही किराए पर रहने वाला युवक हरीश मोबाइल से यह सब कर रहा था, उसके मोबाइल को देखा तो उसमें युवतियों के वीडियो मिले। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।