समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी जेल में चोरी के केस में बंद कैदी अस्पताल से भाग गया। काशीपुर से चोरी के मामले में उप कारागार हल्द्वानी में बंद आरोपित युवक मंगलवार को सुशीला तिवारी अस्पताल से फरार हो गया। पेट में दर्द की शिकायत के बाद आरोपी रोहित को अस्पताल लाया गया था। जेल अधीक्षक ने कैदी को ले जाने वाले सिपाही पवन गुसाई व खेम सिंह पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें मुख्यालय अटैच कर दिया। इस मामले की हल्द्वानी कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।