समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में नेशनल गेम्स की ड्यूटी में लगे एक आईआरबी जवान को चार युवकों ने बुरी तरह पीट दिया। इतना ही नहीं सिपाही की बाइक से उसका डंडा निकाल युवक हमलावर हो गए। मुखानी पुलिस ने जवान की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन अज्ञात युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव रामनगर के जवान अनिल सिंह ने कहा कि उनकी ड्यूटी मंगलपड़ाव चौकी क्षेत्र में है। 11 फरवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे वह गश्त के लिए जा रहे थे। रास्ते में कुछ युवक शगुन बैंक्वेट हॉल के पास रास्ते में खड़े थे, जो नशे में लग रहे थे। आरोपियों ने अनिल को देखते ही रोक लिया और अभद्रता शुरू कर दी। आरोपी गाली-गलौज और हाथापाई करने लगे। इसी बीच एक युवक ने अनिल की गाड़ी में लगा डंडा निकालकर उन पर ही हमला कर दिया। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर उक्कू ठाकुर के खिलाफ नामजद व तीन अज्ञात पर मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।