कुमाऊं में यहां जल संस्थान के रिटायर्ड कर्मी ने धारदार हथियार से पत्नी को मार डाला

समाचार शगुन उत्तराखंड 

कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर जिले में पति ने अपनी पत्नी की किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी पति की तलाश में पुलिस संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है। काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल पूर्वी में ओमप्रकाश के मकान के निचले हिस्से में जल संस्थान से सेवानिवृत्त भगवान दास अपनी दूसरी सुनीता (45) और उसके बेटे सनी (20) के साथ किराए पर रहता है। जबकि उसकी बेटी शिवानी मुंबई में रहकर किसी पॉर्लर पर काम करती है, वह वर्तमान में मुंबई में है। 12 फरवरी बुधवार की शाम सनी मोहल्ला किला स्थित जिम में गया था। घर पर उसकी मां अकेली थी। इसी दौरान भगवान दास बाइक से घर आया। बताया जा रहा है अचानक घर में शोर-शराबा होने पर मकान मालिक के परिजन व एक अन्य युवक ने देखा कि भगवान दास अपनी पत्नी सुनीता को किसी धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर रहा था। जानकारी के मुताबिक जब मकान मालिक की पत्नी ने आरोपी भगवान दास को पकड़ने का प्रयास किया तो वह बाइक मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना कटोराताल पुलिस चौकी को सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक के परिजनों व आसपास लोगों से जानकारी जुटाई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की मृतका के बेटे सनी ने पुलिस में तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। उधर सीओ ने बताया कि हत्या के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here