समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत नैनीताल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लालकुआं के शास्त्री नगर में एक टेंट हाउस से पुलिस ने 2.339 किलोग्राम चरस, 84,550 रुपये नकद और दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किए हैं। इस मामले में दुकान मालिक मनोज सिंह बिष्ट को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली। लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में, चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर शास्त्री नगर में छापा मारा। टेंट हाउस में बने काउंटर की तलाशी लेने पर वहां से बड़ी मात्रा में चरस और नकदी बरामद की गई है। आरोपी मनोज सिंह बिष्ट (29 वर्ष) ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह यह चरस बागेश्वर के लक्की नामक व्यक्ति से खरीदता था। लक्की उसे चरस दुकान पर ही सप्लाई करता था। पुलिस अब लक्की के खिलाफ साक्ष्य जुटाकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास और चरस के स्रोत का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से लालकुआं और आसपास के इलाकों में नशे के कारोबार को बड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 2,500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। बरामद की गई चरस की कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में नकदी और तराजू मिलने से स्पष्ट है कि यह टेंट हाउस लंबे समय से नशे के कारोबार का अड्डा बना हुआ था।