समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
सरोवरनगरी नैनीताल में तैनात महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला कांस्टेबल ने कोतवाली में तहरीर सौंप कहा है कि वर्ष 2022 में वह शहर के एक न्यायिक संस्थान में ड्यूटी पर थी। जहां तैनात दरोगा ने उससे नजदीकियां बढ़ा ली। शादी की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए मगर अब दरोगा शादी से मुकर गया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।