समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
पुलिस और एसओजी की टीम 36 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुभाष नगर बैरियर पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-01BG- 1896 को रोककर चैक किये जाने पर बाइक सवार जसवंत सिंह, निवासी लालपुर, गुरुद्वारा वाली गली, थाना किच्छा, ऊधमसिंह नगर के कब्जे से 122.26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया है। तस्कर के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।