समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने स्कूल में हुई कंप्यूटर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए युवक को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि विद्यालय में सेंध लगाने वाला इसी स्कूल का पूर्व छात्र निकला। नशे की लत में पड़ने के चलते उसने चोरी शुरू कर दी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती पांच दिसंबर को राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़पानी के अध्यापक अनिल कुमार शर्मा ने मुक्तेश्वर थाने में में तहरीर सौंप कहा था कि गत 30 नवंबर से 01 दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय से सीपीयू, UPS, माउस, कीबोर्ड आदि सामान चोरी कर लिया है। इस मामले में थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा दर्ज किया गया।