समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र में नशे से धुत युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। शादी में आई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की। विरोध में दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। दोनों पक्षों ने छेडछाड़ और मारपीट का आरोप लगाते हुए काठगोदाम थाने में पुलिस को तहरीरें सौंपी हैं। यह घटना वार्ड 37 के मित्रपुरम में मंगलवार रात हुई। मोहल्ले में दुकान चलाने वाले एक पक्ष का कहना है कि रात के समय उनकी नाबालिग बेटी दुकान बंद कर रही थी। तभी पास में ही रहने वाले कुछ लड़के नशे की हालत में वहां पहुंच गए। इनमें से एक ने लड़की का हाथ पकड़कर अपनी ओर खींच लिया। विरोध के बीच लड़की की मां वहां पहुंच गई। मां ने बेटी को बचाना चाहा तो उनके थप्पड़ मार दिया। पिता पहुंचे तो उनके सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे गहरी चोट आई। इसके बाद युवक व उसके साथियों ने घर पर पथराव कर दिया। इससे मां के सिर में गहरी चोट आ गई। युवक ने बाहर खड़ी मोटर साइकिल को नाले में फेंक दिया। पथराव से घर में लगे कांच टूट गए। उधर दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया है कि उनके घर में शादी का कार्यक्रम था। पड़ोसियों ने पहुंचकर मारपीट करते हुए पथराव भी कर दिया। शादी में आई युवतियों से छेड़खानी की गई। एसओ काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली हैं। मामले की जांच की जा