विधायक से धक्का-मुक्की करने‌ वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के लालकुआं विधायक का विरोध करने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि विधायक बीती रविवार को चोरगलिया में दुग्ध संघ के बोनस वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने पशु चिकित्सालय के वैक्सीनेटर को हटाए जाने के विरोध में विधायक का घेराव कर प्रदर्शन किया। मामले को लेकर नयागांव चोरगलिया निवासी स्वयंसेवक सुधीर जांगी ने तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों ने विधायक के काफिले का पीछा कर नारेबाजी की। इसके साथ ही विधायक मोहन बिष्ट की गाड़ी के आगे लेट गये थे। सुधीर जांगी ने तीन ग्रामीण प्रतिनिधियों के खिलाफ विधायक के साथ गाली-गलौच, धक्का-मुक्की करने और वाहन को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास करने समेत कई कार्यकर्ताओं पर अभद्रता का आरोप लगाया है। नैनीताल पुलिस ने मामले में ग्रामीणों पर बीएनएस की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here