समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के दिशा निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर जिला लीग में गुरुवार को तीन मुकाबले खेले गये। एमएस मैदान गौलापार हल्द्वानी में हल्द्वानी कोल्ट्स और डीके स्पोर्ट्स के मध्य मैच खेला गया। हल्द्वानी कोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 209 रन बनाये। टीम की लिये राकेश लड़वाल ने 51 रन, रोहन जोशी 39 और दिव्यम रावत ने 34 रन का योगदान दिया। डीके स्पोर्ट्स के गोकुल सिंह और रक्षित डालाकोटी ने 2–2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी डीके स्पोर्टस की टीम 35 ओवर में 195 रन ही बना स्की और 14 रन से हार गईं। टीम के लिये रणजी खिलाड़ी सौरभ रावत ने 59 रन जबकि भावेश रावत ने 51 रन का योगदान दिया। हल्द्वानी कोल्ट्स के सुनील बिष्ट ने 3, राज जोशी ने 2 विकेट लिये। दूसरा मुकाबला वेंडी मैदान गौलापार में एचसीए श्रीपुरम और हल्द्वानी क्रिकेटर्स एकेडमी के मध्य खेला गया। हल्द्वानी क्रिकेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 272 रन बनाये। किशोर भंड़ारी ने शतकीय पारी खेलते हुए 125 रन जबकि सौरभ सिंह ने 70 रन का योगदान दिया। एचसीए श्रीपुरम के कमल सिंह ने 2 विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी श्रीपुरम की पूरी टीम 110 रन पर सिमट कर 162 रन से हार गई। टीम के लिये रोशन और कमल सिंह ने 18-18 रन का योगदान दिया। हल्द्वानी क्रिकेटर्स के गौरव अधिकारी ने 5 विकेट लिये। तीसरा मुकाबला कॉर्बेट मैदान चकलुवा में तनमय क्रिकेट एकेडमी और यंग बॉयज के मध्य खेला गया। यंग बॉयज ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 30 ओवर में 197 रन बनाये, टीम के लिये विवेक तिवारी ने 50रन, गोविंद सिंह ने 43 और मयंक सिंह ने 40 रन का योगदान दिया,तनमय के लिये विकल्प बिष्ट ने 4 और नींव बगड़वाल ने 3 विकेट लिये। जबाब में खेलने उतरी तनमय की टीम 170 रन ही बना स्की ओर मैच को 27 रन से हार गई तनमय के लिये अनुज ने 46 रन ,भारतेंदु ने 29 रन का योगदान दिया,यंग बॉयज के लिये अमित बिष्ट,करन ,रजत बिष्ट ने 2-2 विकेट लिये। इससे पहले मैच का शुभारंभ शहर के व्यवसायी सौरभ मित्तल जबकि दूसरे मैच का शुभारंभ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,लीला कांडपाल, राकेश अधिकारी,आनंद बिष्ट,नरेंद्र अधिकारी,जगमोहन बगड़वाल, किशन अनेरिया,मनोज भट्ट,दया पनेरू आदि मौजूद थे। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि कल शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच एम एस मैदान गौलापार में हल्द्वानी कोल्ट्स और हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब के मध्य जबकि दूसरा मैच कॉर्बेट मैदान चकलुवा में डीके स्पोर्ट्स और जीएनजी एकेडमी के मध्य शुक्रवार को खेला जायेगा।