नैनीताल जिले में मतगणना पूरी, हल्द्वानी विधानसभा के 11वें व 12वें चरण में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश को भाजपा से अधिक वोट मिले, भाजपा प्रत्याशी अजय ने ली बड़ी लीड, ऊधमसिंहनगर जिले से घोषित होगा परिणाम 

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट के लिए नैनीताल जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पूरी हो गई है। हालांकि अभी ऊधमसिंहनगर जिले की मतगणना का परिणाम आना बाकी है। दोपहर एक बजे तक भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट करीब 1.76 लाख वोटों से आगे चल रहे थे।हल्द्वानी विधानसभा की बात करें तो कांग्रेस व भाजपा में मुकाबला कड़ा रहा। इस विधानसभा के पहले चरण की मतगणना में भाजपा को 3277 और‌ कांग्रेस को 2220 मत मिले। इसी तरह तीसरे चरण में भाजपा को 12919 और कांग्रेस को 5521 वोट मिले। सातवें चरण में भाजपा प्रत्याशी भट्ट को 27868 व कांग्रेस को 17735, आठवें चरण में क्रमशः 30412 व 21690, 13वें व 14वें चरण में 44771 व 44658 तथा 45273 व 44761 वोट मिले। 11वें व 12वें चरण में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने बढ़त बनाई, इन चरणों में प्रकाश को क्रमशः 39385 व 42742 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 35918 व 39890 वोट मिले। फाइनल परिणाम ऊधमसिंहनगर की मतगणना पूरी होने के बाद जारी किया जाएगा।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here