कांग्रेस जिलाध्यक्ष घोषित होने के बाद पार्टी में कलह, 12 पार्षदों का एक साथ इस्तीफा

समाचार शगुन उत्तराखंड 

उत्तराखंड में पिछले दिनों कांग्रेस के जिलाध्यक्ष घोषित होने के बाद पार्टी में कलह खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस हाईकमान ने यूएसनगर रुद्रपुर में हिमांशु गावा को जिलाध्यक्ष बनाया था। इसके अलावा ममता रानी को रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष व अलका पाल को काशीपुर महानगर अध्यक्ष बनाया है। इससे नाराज पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे और वार्ड 39 के पार्षद सौरभ बेहड़ समेत 11 पार्षदों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से एक साथ सामूहिक इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भेज दिया है।इस्तीफा देने वाले पार्षदों का कहना है कि उनकी ममता से कोई नाराजगी नहीं है। महिला को पार्टी में सम्मान मिला है लेकिन जिलाध्यक्ष पद पर नए व्यक्ति को मौका दिया जाना चाहिए था। इधर, इस्तीफे में पार्षदों ने इस बात का जिक्र किया है कि यह निर्णय उन्होंने आपसी सहमति से लिया है।

इन्होंने दिया इस्तीफा 
वार्ड चार के पार्षद सुशील मंडल, 36 के इंदरजीत सिंह, 30 के गौरव खुराना, 20 के परवेज कुरैशी, 39 के सौरभ बेहड़, तीन के शुभम दास, 27 की मधु शर्मा, 23 की अंजलि, 32 के गौरव गिरी, 13 के मो. अशफा और वार्ड 26 के पार्षद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here