समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सामूहिक सहभागिता को ध्यान में रखते हुए ब्लाक संसाधन केंद्र धौलाखेड़ा में ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का प्रारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह द्वारा बच्चों को एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं हमारे छात्रों के लिए बेहद जरूरी है प्रतियोगिताओं से बच्चों में छुपा टैलेंट बाहर निकाला जा सकता है और बच्चो में उसके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है, खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करना उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना, विद्यालय स्तर पर संकुल स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर अधिक से अधिक छात्र- छात्राओं को प्रतियोगिताओं में प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक अनिवार्य रूप से प्रतिभाग कराये ताकि छात्रों में अंतर निहित क्षमताओं को पहचानने के साथ ही छात्र-छात्राओं को एक उचित दिशा निर्देशन प्राप्त हो सकेगा और छात्र अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे|
आज की प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं की साथी उनकी माताएं भी उपस्थित रही व उनके द्वारा बच्चों के साथ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया|
आज की प्रतियोगिताओ के परिणाम –
*सपनो की दौड*
प्रथम- चंद्र कुमार जूनियर हाई स्कूल कुंवरपुर
द्वितीय- मितेश प्राथमिक विद्यालय मोती नगर
तृतीय- अंजली आर्य प्राथमिक विद्यालय जयपुर पाडली
*लोक नृत्य*
प्रथम-प्राथमिक विद्यालय दीना
द्वितीय- प्राथमिक विद्यालय उदय लालपुर
तृतीय -प्राथमिक विद्यालय कटघरिया
*लोक वाद्य यंत्र सहित लोक गायन प्रतियोगिता*
प्रथम- पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया
द्वितीय- राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलचौड़
तृतीय- राजकीय प्राथमिक विद्यालय- नवाडखेड़ा कॉलोनी
*आदर्श एस0एम0सी0*
प्रथम- पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज -दौलिया
द्वितीय- प्राथमिक विद्यालय उदय लालपुर
तृतीय -प्राथमिक विद्यालय देवलचौड
*स्टॉल संयोजन*
प्रथम- कशिश एवं पिंकी जूनियर हाई स्कूल -लालकुआं
द्वितीय- हितेश मौर्य एवं निखिल कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय- प्रेमपुर लोश्यानी
तृतीय-उमेश राज प्राथमिक विद्यालय- बमोरी
*आदर्श महिला समूह*
प्रथम-सुनीता एवं रेखा आर्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाडखेड़ा कालौनी
द्वितीय- मुन्नी देवी एवं रेखा देवी राजकीय प्राथमिक विद्यालय- देवलचौड
*नुक्कड़ नाटक*
प्रथम -राजकीय बालिका इंटर कॉलेज- किशनपुर
द्वितीय- जूनियर हाई स्कूल -कटघरिया
तृतीय- राजकीय प्राथमिक विद्यालय- बेलबाबा
समस्त प्रतिभागी बच्चों एवं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रमों/ प्रतियोगिता का संचालन डिकर सिह पडियार एवं मीनाक्षी बिनवाल ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डिकर सिंह पडियार, राहुल आगरी, मीनाक्षी बिनवाल, कमलेश सुयाल, हिमांशु रोतेला, भुवन गुणवंत, पूर्णिमा कांडपाल, कुसुम लता मुरारी, रश्मि डालाकोटी, उमा कार्की, सरस्वती आर्या, प्रकाश चंद्र, अशीष बिष्ट, वीना पडलिया, पूर्णिमा टम्टा, सपना महतोलिया, दीपाली पांडे ,ओम प्रकाश उपस्थित रहे| सभी प्रतियोगिताओं में *प्रथम स्थान प्राप्त* छात्र-छात्रायें व अभिभावक 24 दिसंबर, 2025 को एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।



