तराई के इस नगर में सरकारी जमीन पर काटी कालोनी, प्रशासन ने चर्चित बिल्डर का आफिस किया सील

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड

ऊधमसिंह नगर जनपद के किच्छा क्षेत्र में बिल्डर द्वारा सरकारी जमीन पर कालोनी काटने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बिल्डर के कार्यालय को सील कर दिया है। इसके साथ ही जिला विकास प्राधिकरण ने भी नोटिस चस्पा कर दिया। मामला किच्छा के हल्द्वानी बाईपास का है। एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने टीम के साथ मौके पर पहुंच सील की कार्यवाही की। यह कॉलोनी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर विकसित की जा रही थी। प्रशासन की टीम ने जमीन की पैमाइश की कार्रवाई भी शुरू की है। प्रशासन के मुताबिक यह कालोनी एलाइड प्लस इंफ्रा एंड अदर्स की बिल्डर प्रिया शर्मा द्वारा काटी जा रही थी। इससे पहले भी प्रिया शर्मा द्वारा रुद्रपुर में जो कॉलोनी काटी गई वो विवादित रही है। अब एक बार फिर से बिल्डर द्वारा किच्छा में सरकारी भूमि पर कॉलोनी काटने के बाद सुर्खियों में है। अवैध कब्जा कर इसका निर्माण करने की शिकायत पर किच्छा एसडीएम ने तहसील प्रशासन और जिला प्राधिकरण के साथ मौके पर पहुंचकर ऑफिस को सील करने की कार्रवाई की। इस दौरान बिल्डर की टीम के साथ नोंकझोंक भी हुई। प्रशासन के मुताबिक 4 एकड़ से अधिक कृषि जमीन पर यह कॉलोनी विकसित की जा रही थी जिसमें सिंचाई विभाग की गूल आदि की जांच की जा रही है। वहीं इस कॉलोनी की आड़ में सरकारी भूमि पर भी बिल्डर ने कालोनी काटनी शुरू कर दी। एसडीएम ने बताया जल्द ही सरकारी जमीन को कब्जे में लेने की प्रक्रिया की जाएगी। इस दौरान चकबंदी अधिकारी सहित जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद थे। वहीं किच्छा के तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि हल्द्वानी रोड पर एलाइड प्लस इंफ्रा एंड अदर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कालोनी काटी जा रही थी। जिसको सील करने के साथ ही कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इधर संबंधित बिल्डर्स से इस मामले में जानकारी लेने के लिए संपर्क किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here