कुमाऊं में यहां छात्रनेता ने खुद पर पेट्रोल डाल आग लगाई

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव रद्द होने के बाद कुमाऊं में छात्रों का भारी विरोध चल रहा है। जगह जगह कॉलेजों में छात्र जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे है। अल्मोड़ा में ​चौघानपाटा में प्रदर्शन के बीच छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक लोहनी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर कई छात्रों की चीख पुकार निकल पड़ी। आनन फानन में झुलसे छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, दीपक लोहनी को 15 से 20 फीसदी तक बर्न इंजरी है। छात्र के हाथ व पेट में इंजरी है। घटना के बाद जिला प्रशासन व पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना के समय भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। लेकिन पुलिस घटना को रोकने में नाकाम साबित हुई है। वहीं, दूसरी ओर एनएसयूआई के संभावित अध्यक्ष प्रत्याशी अमित बिष्ट ने प्रशासन को 48 घंटे पहले आत्मदाह की चेतावनी दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here