समाचार शगुन उत्तराखंड
ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए पाकिस्तान की तरफ से भारत पर ड्रोन अटैक किए जा रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड में भी चारधाम के लिए हेलिकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी गई है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) ने चारधाम यात्रा हेलिकॉप्टर सेवा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। हेलिकॉप्टर सेवा केवल चार धाम यात्रा स्थलों से तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए उपलब्ध है। केदारनाथ में सबसे अधिक यात्री इस सेवा का लाभ उठाते रहे हैं।