नैनीताल के सीडीओ व यूएस नगर के एडीएम को बद्रीनाथ-केदारनाथ में मिली नई जिम्मेदारी 

समाचार शगुन उत्तराखंड 

चार धाम यात्रा में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर शासन ने दो अफसरों को बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती दी है। चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं यात्रा के सुचारू संचालन हेतु अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए दो धामों में यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। इस संबंध में शासन में संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से आज शनिवार 25 मई को जारी आदेश के तहत नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय को बद्रीनाथ धाम और अपर जिलाधिकारी प्रशासन-नजूल ऊधमसिंह नगर एवं सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज कुमार उपाध्याय को केदारनाथ धाम में तैनाती दी है। यह तैनाती 26 मई से 6 जून तक की अवधि के लिये यात्रा मजिस्ट्रेट के तौर पर की गई है। दोनों अफसर संबंधित जिलाधिकारियों के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण के कार्य करेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here