समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी शहर के प्रमुख समाजसेवी बनवीर सिंह की बेटी जसजिया कौर ने सीबीएसई 12वीं में 91.4 प्रतिशत अंक हासिल कर नाम रोशन किया है। सोमवार को सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के परिणाम जारी किए। इसमें हल्द्वानी डीएवी स्कूल की छात्रा जसजिया ने 91.4 फीसदी अंक अर्जित कर स्कूल और हल्द्वानी शहर का नाम रोशन किया है ।जसजिया के पिता बनवीर सूरी समाजसेवी हैं और माता सुमनप्रीत कौर गृहणी है। जसजिया कौर आर्ट्स ग्रुप की छात्रा है। वह सिविल सर्विस में जाकर समाज और देश की सेवा करना चाहती है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता पिता गुरुजनों को दिया है।