समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं के चंपावत जिले स्थित बनबसा में पांच दिन पहले पिता पुत्र नहर में बह गए थे। बनबसा के एनएचपीसी नहर किनारे स्थित मैदान में सीआइएसएफ के जवान योग कर रहे थे। इसी दौरान किसी बच्चे के चीखने की आवाज होने पर जवानों का ध्यान उस ओर गया। जवानों ने तभी एक व्यक्ति को नहर में कूदते देखा। कुछ ही देर में दोनों नहर के पानी में ओझल हो गए। मृतकों की पहचान भजनपुर निवासी 48 वर्षीय दोध राम पुत्र नन्हे लाल व उसके 10 वर्षीय बेटे सुख लाल के रूप में हुई। बनबसा थाना पुलिस ने बताया कि बीते मंगलवार सुबह सात बजे दोनों के शव नहर के ऊपर उतराते दिखाई दिए। टनकपुर उप जिला अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया। जानकारी मिली है कि मृतक का परिवार मूलरूप से पीलीभीत का रहने वाला है और वह वर्षों से भजनपुर में रहकर बटाई में जमीन कमाकर खेती करता था।